Adviceadda.com

Total Pageviews

Monday, September 20, 2010

मित्र
मित्र ही वो मित्र है
जो मित्र की तरह रहे
मित्र ही संघर्ष है मित्र ही तो हर्ष है
मित्र देता भाग्य तो मित्र देता विष है
मित्र ही वो मित्र है जो एक आशीष है!


मित्र का कहना गलत
मित्र देता है सबक
ये सबक वो सबक है
मित्रता तो एक तड़प है
काम आये सिर्फ वही
मुश्किल में हो वही कही
मित्र ही वो मित्र है राह देता हो सही!

मित्र ही जरुरत है मित्र ही वो आशा है
मित्र एक किरण जो प्रकाश अन्धकार में लाता है
मित्र देता दुःख तो मित्र देता सुख है
मित्र ही अंतर है मित्र ही अपनत्व है
मित्र ही वो मित्र है जो दिल के करीब है!

मित्र ही वो जीत है मित्र ही वो हार है
कहना चाहते हो जो दिल की आवाज़ है
याद करोगे मुझे भी ये मेरी आस है
भूल न जाना इस पल को हर पल मेरा साथ है
मित्र ही वो मित्र है जो हर पल तुम्हारे साथ है!!!!!!!