Adviceadda.com

Total Pageviews

Tuesday, January 4, 2011

"किस्मत"

1-किस्मत को कोसते है लोग,
किस्मत तो खुद बनती है,
कर्म एसे न कर,
जिससे किस्मत पलटती है।
2-हाथ जो मौका आये अपनाले,
मौका खुद आकर तरसती है,
कर्म एसे न कर . . . .
3-खुद पर विश्वास इतना रख,
खुद मंज़िल पास आती है,
कर्म एसे न कर . . . .
4-आज नही तो कल सही,
मंज़िल ज़रूर मिलती है,
कर्म एसे न कर,
जिससे किस्मत पलटती है ।
$देवेन्द्र गोरे$