Adviceadda.com

Total Pageviews

Sunday, October 16, 2011

ज़िन्दगी एक कहानी है !

१) ज़िन्दगी एक कहानी है,
बहता हुआ पानी है,
इसे रोकना मनमानी है,
बह गए तो कहानी है ,
भूल न जाना मेरे साथी ज़िन्दगी एक कहानी है !

२) कर्म करे जा फल की चिंता मत कर ,
पा गया अगर मंजिल तो ,
ये भी सफलता की कहानी है ,
भूल न जाना मेरे साथी ज़िन्दगी एक कहानी है !


३) पत्थर चट्टान से जो टकराए ,
उसे मंजिल पास बुलाती है ,
जिसने मुकाम के लिए ज़ख्म न सहे हो ,
उसकी अलग कहानी है ,
भूल न जाना मेरे साथी ज़िन्दगी एक कहानी है !

४) पल भर में प्यार मिले ,
पल भर में अपमान मिले ,
ये भी तो जिंदगानी है ,
जिसने इसको सह लिया उसकी अलग कहानी है ,
भूल न जाना मेरे साथी ज़िन्दगी एक कहानी है !

५) सबसे अच्छा व्यवहार करो ,
खुशिया सबमे बाटते चलो ,
कल किसने देखा है ,
कहानी कभी ख़त्म तो होनी है,
भूल न जाना मेरे साथी ज़िन्दगी एक कहानी है !


$देवेन्द्र गोरे $