Adviceadda.com

Total Pageviews

Friday, December 9, 2011

फरियाद

१) दिल में एक दर्द किसे बताए ,
जो न करीब उसकी याद सताए ,
हर पल रहती है उनकी याद ,
पर मिलने की बस एक फ़रियाद ............!!!


२) सोचा न था हम बीछ्ड़ेंगे कभी ,
पर यह तो है एक जीवन की कड़ी ,
जब जब आई है उनकी याद ,
पर मिलने की बस एक फरियाद.......... !!!


३) दिल में एक तमन्ना हे की हम भी कुछ है बन जाये ,
वो दिन तो आएगा पर सबको एक याद सताए ,
मिलकर करे उन बातो को याद ,
पर मिलने की बस एक फरियाद ...........!!!


$ देवेन्द्र गोरे $