Adviceadda.com

Total Pageviews

Tuesday, April 10, 2012

तुम्हे देख खुद को है सीखा ....!!!


एक हाथ पकड़ कर चलना सीखा ,
जब आप काम करते मैंने देखा ,
प्यार से तुम एक कौर खिलाते ,
उस मुस्कान को मैंने देखा ,
कंधे पर बिठाकर रावन देखा ,
जिद्द कर के वो खिलौना ख़रीदा ,
आपने हर पल मुझको जीता ,
हर मुस्कान के पीछे एक दुःख,
आपने सहा मैंने देखा ,
पल में खुश होजाते है और पल बिखर जाते है ,
ज़िन्दगी की खुशियों में कही खो जाते है ,
वो लम्हा जब याद करा तो ,इतिहास का वो पन्ना देखा ,
हर राह पर आपका साथ रहे ,ये मेरी इच्छा आपकी इच्छा ,
हर घड़ी रहे आपका साथ ,
मैंने हर पल है कुछ सिखा ....... !!!!