Adviceadda.com

Total Pageviews

Wednesday, August 14, 2013

जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हू…!! :)

जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हू…

आज गाड़ी में जाने का वक्त नहीं है,
दो कदम चल के ही खुश हु…

आज किसी ए साथ नहीं है,
लैपटॉप पे मूवी देख के ही खुश हू…

आज कोई नाराज़ है,
उसके इस अंदाज़ में भी खुश हु…

जिसको देख नहीं सकता,
उसकी आवाज़ में हे खुश हू…

जिसको पा नहीं सकता,
उसकी याद में ही खुश हु…

बिता हुआ कल जा चूका है,
उसकी मीठी याद में खुश हू…

हस्ते हस्ते ये पल बीतेंगे,
ये सोच के ही खुश हू..

जिंदगी है छोटी पर हर पल में खुश हू..



अगर ये दिल को छू जाये तो कमेन्ट करना वरना में बिना कमेन्ट के भी खुश हू..   

- देवेंद्र गोरे !