तन्हा रहना सीख रहे है
मर के जीना सीख रहे है
मांग कर पाना सीख लिया था
पाके खोना सीख रहे है
मदहोशी ने बहुत सताया,
अब होश मइ रहना सीख रहे है,
याद में उसकी सदियों तक जागे ,
बस अब चैन से सोना सीख रहे है,
वो गया जो हात छोड़कर ,
अब तन्हा चलना सीख रहे है ,
हर बार मनाया उसको हमने ,
अब खुद को मानना सीख रहे है ,
सिखाया था उसने बाते करना ,
अब खामोश रहना सीख रहे है,
याद था हर एक गुज़रा पल उनका ,
अब खुद को भुलाना सीख रहे है,
No comments:
Post a Comment