Adviceadda.com

Total Pageviews

Tuesday, April 19, 2011

१) आँख से झलकते आंसू हो ,
छलकती हलकी सी मुस्कान ,
धड़कन अगर है बड़ गयी हो तो ,
ये है सफलता की पहचान !!!!

२) पैसा नहीं इज्जत है गिनते ,
हर जगह कहलाते महान ,
जब अपनों में बदती हो शान,
तो ये है सफलता की पहचान !!!!

३) मन में एक हलचल सी रहती है ,
खुद ही नै कर पाते पहचान ,
अगर लगता हो जैसे पहुच गए हो आसमान ,
तो ये है सफलता की पहचान !!!!!!!!

४) माता - पिता के चेहरे पर ख़ुशी हो तो ,
पाने लगते है सब मुकाम ,
भूल गए उस संघर्ष को तो ,
बेकार है ये सब सफलता की पहचान !!!!!!!
- देवेन्द्र गोरे

No comments:

Post a Comment