Adviceadda.com

Total Pageviews

Sunday, May 22, 2011

"डायरी"

१) किसी का दर्द ,
किसी की ख़ुशी ,
समझती है एक चीज ज़रा सी ,
है कुछ पन्नो की डायरी !

२) आज क्या हुआ ,
कल क्या होगा ,
याद दिलाती है चीज सारी ,
है कुछ पन्नो की डायरी !

३) लोग बदल जाते है ,
वो नहीं बदलती ,
हर पल साथ देती है ,
कुछ पन्नो की डायरी !

४) वक़्त गुज़र जाता है ,
पर वो वक़्त याद दिलाती ,
होती है कुछ लोगो की प्यारी ,
कुछ पन्नो की डायरी !

५) अगर अकेला महसूस लगे तो ,
लिखकर करलो बात सारी ,
हर पल साथ देगी तुमको ,
कुछ पन्नो की डायरी !!!!!!!!
-देवेन्द्र गोरे

Monday, May 2, 2011

ओसामा तू क्यों मर गया !!!!!!!

१) २००१ को तहलका मचा दिया,
सारी दुनिया पर छा गया ,
युवाओ को नया काम सिखा गया ,
ओसामा तू क्यों मर गया !!!!
२) तेरा परिवार इतना बड़ा था ,
तू ये कैसे भूल गया ,
शर्म लाज सब खो दिया ,
ओसामा तू क्यों मर गया !!!
३) भ्रष्टाचार तो था विश्व में ,
एक तेरी कमी थी तू भी अगया ,
अब तो नेता भी दुखी होंगे ,
उनकी जेब खली कर गया,
ओसामा तू क्यों मर गया !!!
४) तेरी दाड़ी और अदा का जहाँ कायल था ,
एक हिन्दुस्तानी तुझपर फिल्म बना गया ,
तुझे एक पहचान दे गया ,
ओसामा तू क्यों मर गया !!!!
५) चल जो हुआ अच हुआ ,
सारा विश्व तुझसे आजाद हुआ,
अब तुझे जन्नत तो नसीब न हो ,
और ऊपर कहेगा हे अल्लाह !
मैं आतंकवादी को बन गया !!!!!
- देवेन्द्र गोरे