Adviceadda.com

Total Pageviews

Sunday, May 22, 2011

"डायरी"

१) किसी का दर्द ,
किसी की ख़ुशी ,
समझती है एक चीज ज़रा सी ,
है कुछ पन्नो की डायरी !

२) आज क्या हुआ ,
कल क्या होगा ,
याद दिलाती है चीज सारी ,
है कुछ पन्नो की डायरी !

३) लोग बदल जाते है ,
वो नहीं बदलती ,
हर पल साथ देती है ,
कुछ पन्नो की डायरी !

४) वक़्त गुज़र जाता है ,
पर वो वक़्त याद दिलाती ,
होती है कुछ लोगो की प्यारी ,
कुछ पन्नो की डायरी !

५) अगर अकेला महसूस लगे तो ,
लिखकर करलो बात सारी ,
हर पल साथ देगी तुमको ,
कुछ पन्नो की डायरी !!!!!!!!
-देवेन्द्र गोरे

5 comments:

  1. hmmmmmmm so true.........n nice poem as always......

    ReplyDelete
  2. it's a universal true man devu

    ReplyDelete
  3. blog is luking nice with new colours...keep blogging !!!

    ReplyDelete
  4. nice dg ..........sab yaad dila deti hai humko ye kuch panno ki dayari......

    ReplyDelete