Adviceadda.com

Total Pageviews

Monday, November 28, 2011

शादी थोड़ी हटकर !

घर आये एक रिश्तेदार शादी का कार्ड लेकर ,
मान बढाये शादी में आकर ,
मैंने उठाया कार्ड जानबूझकर ,
उठाया कार्ड reception का टाइम देखा झांक झांक कर ,
लिखा था 8:30 onwards आपके आगमन तक ,
मन में लड्डू फूट रहे थे कब आएगा ये दिन ?
अगया वो दिन रुक रुक कर ,
हम तो बस खाने जाते है ,
चोइस बहुत है खाने की पर लाइन बड़ी है ,
जैसे सबके घर महंगाई आन पड़ी है ,
बुलाया था सपरिवार तो उठा लाये पूरा परिवार ,
घर की गैस बचाकर ,
Icecream के काउंटर पर भीड़ तो देखो ,
जैसे ढेर सारे हो vanila के अलावा फ्लेवर ,
stage पर दूल्हा दुल्हन भूके है ,
सोच रहे है घर अपने चले जाना थोडा खाना छोड़कर ,
लिफाफे ज्यादा है बोला दूल्हा gifts देखकर ,
और बहार निकलते वक़्त बोले ,
खाना बहुत है शानदार ,
शादी तो हम बहुत देखे है ,
पर ये थी हमेशा से थोड़ी हटकर !!!!

$देवेन्द्र गोरे $

Monday, November 21, 2011

बस यही सोचता हूँ ।

1) सूबह होती है और
सोचता हूँ ,
हर रोज कूछ
नया खोजता हूँ ,
दिल की सूनू या दिमाग
कि ,
बस यही सोचता हूँ ।
2)राह कोई आसान नही ,
फिर भी आसान राह
ढूंढता हूँ ,
मंजिल
मिलेगी या नही बस
यही खोजता हूँ ,
दिल की सूनू या दिमाग
की ,
बस यही सोचता हूँ ।
3)जिन्दगी आज है कल
नही ,
यह मै भी जानता हूँ ,
सबको खूश
देखना चाहता हूँ ,
पर दिल की सूनू
या दिमाग की ,
बस यही सोचता हूँ ।
$ देवेन्द्र गोरे $