अपने दर्द का बयां न
कभी न करना
बन जायेगा तमाशा।
अपनी ही गमों ने लोग हैरान हैं
अपनों की करतूतों से परेशान है
कर नहीं सकते किसी की
पूरी आशा।
किसी इंसान को
कुदरत हीरे की तरह तराश दे
अलग बात है
इंसानों ने कभी नहीं तराशा।
Devendra
कभी न करना
बन जायेगा तमाशा।
अपनी ही गमों ने लोग हैरान हैं
अपनों की करतूतों से परेशान है
कर नहीं सकते किसी की
पूरी आशा।
किसी इंसान को
कुदरत हीरे की तरह तराश दे
अलग बात है
इंसानों ने कभी नहीं तराशा।
Devendra
No comments:
Post a Comment