१) १९४७ को देश आज़ाद हुआ है,
धन्य हो गए जिन्होंने आज़ाद किया है ,
पर जंग तो आज भी जारी है ,
यह देश आज़ाद कहा है ?
२) नेता तो आते जाते है,
प्रसिद्धी पा चले जाते है ,
युवाओ का मौका छीन लेते है ,
यह देश आज़ाद कहा है ?
३) कानून तो ढेर बने है ,
सजा तो कुछ ही पा सके है ,
गुनाह तो और बढ रहे है,
यह देश आज़ाद जहा है ?
४) प्रतिभा तो बहुत है इस देश में ।
पर पैसो की कमी है ,
गरीबी तो देश में छाई है ,
फिर ये देश आज़ाद कहा है ?
५) महंगाई इस कदर है देश में ,
गरीब के लिए छत तक नहीं है,
सरकार गरीबो का नहीं ,
अमीरों का सोचती है ,
यह देश आज़ाद कहा है ?
६) स्वर्ग प्रदेश (जम्मू) में जाना आसान है ,
जिनकी वजह से हम जा पाते है ,
हम उन्हें ही भूल जाते है ,
नम है आँखे उन शहीदों के लिए ,
जिनकी वजह से हम आज़ाद है !
जय हिंद !
--ख्यालों की बेलगाम उड़ान...कभी लेख, कभी विचार, कभी वार्तालाप और कभी कविता के माध्यम से...... हाथ में लेकर कलम मैं हालेदिल कहता गया काव्य का निर्झर उमड़ता आप ही बहता गया......!!!
Sunday, August 14, 2011
यह देश आज़ाद कहा है ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment