Adviceadda.com

Total Pageviews

Tuesday, September 27, 2011

मेरी ज़िन्दगी मेरे दोस्त है !!!

१-वक़्त इतना नहीं साथ देते है ,
पास उतने है नहीं पर साथ रहते है ,
क्या कहूं इनके लिए ,
मेरी ज़िन्दगी मेरे दोस्त है,

२-कब कहा कैसे कभी ,
बन गए हम दोस्त अच्छे ,
ये दोस्त नहीं कुछ और है ,
क्या कहूं इनके लिए ,
मेरी ज़िन्दगी मेरे दोस्त है ,

३- हर लाफ्फ्ड़ो से रहते अलग,
सबके अपने सपने है,
पूरा करना इनका मकसद ,
ख्वाब सबके नेक है,
क्या कहूं इनके लिए ,
मेरी ज़िन्दगी मेरे दोस्त है ,

४-भोपाल हो या देहरादून,
नोयडा हो या खड़कपुर ,
इंदौर हो या कोई शहर ,
चैन मिलता है सबको ,
वो शहर उज्जैन है ,
क्या कहूं इनके लिए ,
मेरी ज़िन्दगी मेरे दोस्त है ,

५- साथ रहेंगे जीवन भर ,
ये हम सबकी फ़रियाद है ,
ये दोस्ती न टूटे कभी ,
हर पल हम सब साथ रहे ,
क्या कहूं इनके लिए ,
मेरी ज़िन्दगी मेरे दोस्त है !!!


- देवेन्द्र गोरे

Friday, September 2, 2011

मैं क्या हूँ ?

हर किसी की ख़ुशी हूँ ,

या हर चेहरे का गम ,

हर किसी के लिए पहेली हूँ ,

या हर किसी का पल ,

हर किसी का दर्द हूँ ,

या हर किसी का फ़र्ज़ ,

हर किसी का क़र्ज़ हूँ ,

या हर किसी का अर्श ,

हर किसी का प्यार हूँ ,

या हर किसी का इंकार ,

हर किसी की चाह हूँ ,

या हर किसी की राह ,

हर किसी के लिए आग हूँ ,

या हर किसी की प्यास ,

हर समस्या का हल हूँ ,

या हर हल की समस्या ,

हर सवाल का जवाब हूँ ,

या हर जवाब का सवाल ,

हर किसी की सोच हूँ ,

या हर किसी पर बोझ ,

ये सवाल आपका भी होगा ,

मैं क्या हूँ , मैं क्या हूँ , मैं क्या हूँ ?

-देवेन्द्र गोरे !