--ख्यालों की बेलगाम उड़ान...कभी लेख, कभी विचार, कभी वार्तालाप और कभी कविता के माध्यम से...... हाथ में लेकर कलम मैं हालेदिल कहता गया काव्य का निर्झर उमड़ता आप ही बहता गया......!!!
Sunday, May 20, 2012
Monday, May 7, 2012
मैँ मूसाफिर अकेला .............!!!
मैँ मूसाफिर अकेला मंज़िल ढूँढने चला था ,
जिस मंज़िल कि तलाश मेँ मैँ था वहा एक मुसाफिर और था,
एक आकांक्षा थी छूलूंगा आसमान
पर आसमां भी परिँदो से घिरा हुआ था ,
मैँ ठहरा सहमा क्या करु,
एक मुसाफिर का हाथ सामने आया ,
मैँने पुछा क्या मंज़िल मिलना आसान है?
मुसाफिर ने बताया ,
उड़ना तो हर परिँदे का काम है ,
किस पंछी को कहा जाना है,
परेशानीया करती मजबूर है,
तू मूड़ कर ना देख अगर कुछ हाथ ना लगे,
एक दिन तू आसमाँ मेँ उड़ता हूँआ अपने आप को पायेगा और नीचे लोग तूझे उड़ता देख खुश हो जायेँगे :-)
देवेन्द्र गोरे ।
जिस मंज़िल कि तलाश मेँ मैँ था वहा एक मुसाफिर और था,
एक आकांक्षा थी छूलूंगा आसमान
पर आसमां भी परिँदो से घिरा हुआ था ,
मैँ ठहरा सहमा क्या करु,
एक मुसाफिर का हाथ सामने आया ,
मैँने पुछा क्या मंज़िल मिलना आसान है?
मुसाफिर ने बताया ,
उड़ना तो हर परिँदे का काम है ,
किस पंछी को कहा जाना है,
परेशानीया करती मजबूर है,
तू मूड़ कर ना देख अगर कुछ हाथ ना लगे,
एक दिन तू आसमाँ मेँ उड़ता हूँआ अपने आप को पायेगा और नीचे लोग तूझे उड़ता देख खुश हो जायेँगे :-)
देवेन्द्र गोरे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)