ज़िन्दगी तो सभी जीते है , कुछ लोगो के अंदाज़ निराले होते है ...!!
ज़िन्दगी तो सभी जीते है ,
कुछ लोगो के अंदाज़ निराले होते है ,
जिनके हाथ नहीं होते वे पैरो से काम चलाते है ,
खुश तो ये भी रहते है ,
पर इनके जीने के अंदाज़ निराले होते है ... !!
जिनके पैर नहीं होते वे हाथो से करिश्मा कर दिखाते है ,
होसलों से ज़िन्दगी जिया करते है ,
आसूओ से कुछ नहीं होता इनको ,
पर इनके जीने का अंदाज़ निराले होते है ...!!
आँखों से देख नहीं सकते ,पर एहसासों में जिया करते है ,मंजिल तो इन्हें भी मिलती है ,पर इनके जीने के अंदाज़ निराले होते है ... !!
हर जंग जीतने का ज़ज्बा है , फिर दुनिया में छा जाते है ,कल की छोड़ आज का जीना जीते है ,मंजिल तो इन्हें भी मिलती है ,पर इनके जीने के अंदाज़ निराले होते है ... !!
देवेन्द्र गोरे
No comments:
Post a Comment